Journo Mirror
India

मेरठ: ऊंची जाति के लोगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर जान से मारने की धमकी दी,चंद्रशेखर आज़ाद बोले- दूल्हा तो घोड़ी पर चढ़ेगा

हिन्दुस्तान को आज़ाद को हुए 70 साल से अधिक हो चुके है उसके बावजूद आज भी दलित समाज के लोगों को घोड़ी पर चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऊंची जाति के लोगों ने दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर जान से मारने की धमकी मिली है।

मानपुरी गाँव के ठाकुर समाज के लोगों ने यह धमकी दी है ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि अगर दलित घोड़ी पर चढ़ा तो गोली मार देंगे।

दलित परिवार का कहना है कि हमारे दो बेटो की शादी है इसलिए उनकी घुड़चढ़ी होनी है मगर गाँव के ही ठाकुर समाज के लोगों ने गोली मारने की धमकी दी है।

इस मामलें पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण का कहना है कि “जाति का जहर कोरोना से भी अधिक खतरनाक है। मेरठ में स्वघोषित ऊंची जाति के लोगो ने एक दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर जान से मारने की धमकी दी है। शासन प्रशासन पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए। दूल्हा तो घोड़ी पर चढ़ेगा। देखेंगे किसमें दम है जो रोक ले।”

दलित समाज के लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी दलित परिवार के लोगों को घोड़ी पर चढ़ने से रोका गया है। हमको घोड़ी पर चढ़ने नही दिया जाता है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि धमकी मिलने के बाद से वह लगातार दहशत मे है तथा डरे हुए है।

Related posts

Leave a Comment