हिजाब को लेकर छिड़ी बहस के बीच हिंदुत्ववादी मुस्लिम लड़कियों को निशाना बना रहें हैं. तथा मुस्लिम लड़कियों की गंदी गंदी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं।
खुद को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नेता कहने वाले शख्स अखिलेश कांत झा ने फेसबुक पर हिजाब को लेकर एक टिप्पणी की, जिसमें उसने मुस्लिम लड़की का एडिटेड फ़ोटो लगाया।
मुस्लिम लड़की का एडिटेड फ़ोटो बहुत ही ज्यादा गंदा था जिसमें उसके शरीर के एक हिस्से को एडिट किया गया था।
अखिलेश कांत झा से जब एक फेसबुक यूजर ने उसका एड्रेस मांगा तो उसने पूछा अपनी बहन भेजगा क्या? तथा धमकी दी।
मुस्लिम आवाज़ नामक ट्वीटर एकाउंट ने इस पूरी घटना के फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि “फेसबुक पर अखिलेश कांत झा नाम का एक पेज है, खुद को BJP का नेता बताता है, अपने पोस्ट पर मुस्लिम लड़की की एडिटेड फ़ोटो लगा कर हिजाब पर टिपणी कर रहा है, पूछने पर बेखौफ अड्रेस और धमकी भी दे रहा है।”
https://twitter.com/MuslimAwaz/status/1506673270053031943?t=NNwco0CTY2zERwY_yyyyQw&s=19
टीपू सुल्तान पार्टी ने यूपी पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि, यूपी पुलिस आप बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे कि साइबर क्राइम करने वालों पर कार्यवाही करेंगे, यह व्यक्ति लखनऊ का रहने वाला है और मुसलिम समाज की भावनाओं को आहत कर रहा है इस पर कार्यवाही कब करेंगे।
.@Uppolice आप बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे कि साइबर क्राइम करने वालों पर कार्यवाही करेंगे, यह व्यक्ति लखनऊ का रहने वाला है और मुसलिम समाज की भावनाओं को आहत कर रहा है इस पर कार्यवाही कब करेंगे @adgzonelucknow ?
CC @ANI @AmarUjalaNews @DainikBhaskar @Millat_Times @UPGovt https://t.co/m3UUBkfx9f— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) March 24, 2022
उत्तर प्रदेश पुलीस ने इस मामले में संज्ञान ले लिया हैं तथा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के भी आदेश दे दिए हैं।