Journo Mirror
भारत

खुद को BJP नेता बताने वाले अखिलेश कांत झा ने मुस्लिम लड़की की एडिटेड फ़ोटो लगाकर हिजाब पर टिप्पणी की

हिजाब को लेकर छिड़ी बहस के बीच हिंदुत्ववादी मुस्लिम लड़कियों को निशाना बना रहें हैं. तथा मुस्लिम लड़कियों की गंदी गंदी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं।

खुद को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नेता कहने वाले शख्स अखिलेश कांत झा ने फेसबुक पर हिजाब को लेकर एक टिप्पणी की, जिसमें उसने मुस्लिम लड़की का एडिटेड फ़ोटो लगाया।

मुस्लिम लड़की का एडिटेड फ़ोटो बहुत ही ज्यादा गंदा था जिसमें उसके शरीर के एक हिस्से को एडिट किया गया था।

अखिलेश कांत झा से जब एक फेसबुक यूजर ने उसका एड्रेस मांगा तो उसने पूछा अपनी बहन भेजगा क्या? तथा धमकी दी।

मुस्लिम आवाज़ नामक ट्वीटर एकाउंट ने इस पूरी घटना के फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि “फेसबुक पर अखिलेश कांत झा नाम का एक पेज है, खुद को BJP का नेता बताता है, अपने पोस्ट पर मुस्लिम लड़की की एडिटेड फ़ोटो लगा कर हिजाब पर टिपणी कर रहा है, पूछने पर बेखौफ अड्रेस और धमकी भी दे रहा है।”

https://twitter.com/MuslimAwaz/status/1506673270053031943?t=NNwco0CTY2zERwY_yyyyQw&s=19

टीपू सुल्तान पार्टी ने यूपी पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि, यूपी पुलिस आप बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे कि साइबर क्राइम करने वालों पर कार्यवाही करेंगे, यह व्यक्ति लखनऊ का रहने वाला है और मुसलिम समाज की भावनाओं को आहत कर रहा है इस पर कार्यवाही कब करेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलीस ने इस मामले में संज्ञान ले लिया हैं तथा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के भी आदेश दे दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment