राजस्थान में जुनैद और नासिर की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं हैं. कट्टरपंथियों ने मुस्लिम युवक की बेरहमी से हत्या करके लाश को शमशान घाट में जला दिया है।
अलवर ज़िले की लक्ष्मणगढ़ तहसील स्थित मल्लाका बास गांव के रहने वाले मौसम ख़ान मेवाती को लगभग एक महीना पहले कुछ लोग घर से बुला कर ले गए थे. तभी से मौसम गायब को गया था, जिसकी परिजनों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज़ कराई थीं।
इंकलाब समाचारपत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना हैं कि, आरोपियों ने पहले मौसम ख़ान के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके उसका कत्ल किया, फिर उसके शव को गोविंदगढ़ ले जाकर वहां के शमशान घाट में जला दिया।
पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में सोहन लाल, छोटे लाल और नरेश कुमार को गिरफ्तार किया हैं, इन लोगों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 365, 201 एवं 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
गिरफ़्तार किए गए तीन आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सभी बातें कबूल कर ली हैं, पुलिस मामले की जांच कर असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रहीं हैं।
मृतक मौसम ख़ान के परिजनों का कहना हैं कि, शमशान घाट में लाश को जलाते वक्त हनुमान जी की तस्वीर भी सामने रखीं गई थीं, आपको बता दे कि मौसम के तीन बच्चें भी हैं।