भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बढ़ रहीं नफ़रत और हिंसा को लेकर विदेशी मुल्क गंभीर हैं तथा लगातार भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हालात को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
वैश्विक महाशक्ति अमेरिका के एक सरकारी पैनल ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल उठाए है. यह कुल चौथी बार है जब अमेरिका ने भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
यूनाइटेड स्टे्टस ऑन इंटरनेशनल रीलीजिसयस फ्रीडम (USCIRF) द्वारा ज़ारी वार्षिक रिपोर्ट में अमेरिकी पैनल ने विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह भारत को एक खास चिंता वाले देश के तौर पर चिन्हित करे।
USCIRF ने अपनी रिपोर्ट में भारत का जिक्र करते हुए कहा है कि यहां धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति लगातार खराब हो रही है, अल्पसंख्यकों एवं उनके धार्मिक स्थलों पर हमले तेज़ हो रहे हैं।
रिपोर्ट में हिजाब, गोहत्या, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दे को भी उठाया गया है. अमेरिका का दावा है कि ऐसे मुद्दे ने मुसलमान, ईसाईय, सिख दलितों और आदिवासियों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।