Journo Mirror
भारत

असदुद्दीन ओवैसी ने BJP को चेतावनी दी, बोले- हुकूमत अगर NRC-CAA का क़ानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान करने के बाद अब सीएए और एनआरसी भी वापस लेने की मांग तेज़ हो गई हैं।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) को वापस लेने की मांग की हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि “हुकूमत अगर NRC, CAA का क़ानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. हमारी मांग है कि हुकूमत ने जिस तरह से तीनों कृषि क़ानून को वापस लिया है उसी तरह CAA, NRC का क़ानून भी वापस ले।”

असदुद्दीन ओवैसी के अनुसार “हमने पहले भी कहा था, फिर कह रहे हैं, CAA-NPR-NRC जैसे असंवैधानिक क़ानून लागू करोगे तो हम हर संवैधानिक ज़रिए से उसकी पुरज़ोर मुख़ालिफ़त करेंगे. सिर्फ़ उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत के हर कोने में मुख़ालिफ़त करेंगे।”

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ तमाम मुस्लिम संगठन एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों ने भी सीएए, एनआरसी, एनपीआर वापस लेने की मांग की हैं।

Related posts

Leave a Comment