Journo Mirror
भारत

बेमेतरा हिंसा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक मदद देने में की नाइंसाफी, मुस्लिम परिवार को नहीं दिया मुआवजा

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित बिरनपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दोहरा मापदंड सामने आया हैं।

खबरों के मुताबिक इस हिंसा में एक हिंदू युवक एवं दो मुसलमानों की हत्या हुई थीं, लेकिन मुख्यमंत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने हिंदू परिवार को तो मुआवजा देने की घोषणा की लेकिन मुस्लिम परिवार को नज़रअंदाज़ कर दिया।

इस हिंसा में मारे गए हिंदू युवक के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 लाख रूपये देने की घोषणा की थीं लेकिन मुस्लिम समुदाय से जान गवाने वाले पिता-पुत्र के परिजनों अब भी न्याय की उम्मीद में बैठे हैं।

इस मामले पर सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि, पिछले महीने 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के ज़िला बेमेतरा (बिरनपुर गांव) में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी. उस हिंसा में भुवनेश्वर साहु नामी एक युवक की हत्या हुई और इसके दो दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव से थोड़ी दूरी पर रहीम मुहम्मद और उनके बेटे मुहम्मद इदुल की लाश मिली थी. बिरनपुर गांव में हालात अब सामान्य हैं।

इस हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी ने भुवनेश्वर साहु के परिजनों को 10 लाख रुपये और नौकरी देने की घोषणा की थी. लेकिन मुहम्मद रहीम और इदुल के परिजनों से मिलने न तो सरकार का कोई वफ़्द गया न किसी तरह की कोई मदद की घोषणा हुई।

आपको बता दें कि, बिरनपुर में हुई पिता-पुत्र की मौत को पुलिस ने सांप्रदायिक घटना मानते हुए विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज़ कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

Related posts

Leave a Comment