Journo Mirror
भारत

बिहार: पत्रकारिता के छात्र अमान अख़्तर को सहपाठियों ने बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज़ होने के बावजूद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

आजकल पत्रकारिता करना बहुत मुश्किल हो गया हैं, आए दिन पत्रकारों पर हमलों की ख़बर आना आम बात होती जा रहीं हैं, जिसके कारण अक्सर युवा पत्रकारों के हौसले पस्त होते जा रहें हैं।

बिहार की राजधानी पटना से भी इसी प्रकार का मामला सामने आया हैं जहां पत्रकारिता के मुस्लिम छात्र को उसके सहपाठियों ने बेरहमी से पीटा हैं।

बीते दिनों बिहार के उभरते पत्रकार एवं पत्रकारिता के छात्र अमान अख्तर को परीक्षा के दिन पटना कॉलेज के मिंटू हॉस्टल में उनके सहपाठी अमृतेश त्रिपाठी एवं अन्य युवकों ने तबतक बेरहमी से पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

आमान गरीब परिवार से हैं, इसलिए हालात से ख़ौफ़ज़दा अमान के पिता उसे गांव ले कर चले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित के मुताबिक़, अमृतेश त्रिपाठी मुझे धोखे से मिंटू हॉस्टल लेकर गया जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी हत्या करने की कोशिश की और मुझे आधे घंटे तक लोहे की रॉड से पीटा गया, जब मुझे बिलकुल भी होश नहीं रहा तो वह मुझे छोड़ कर भाग गए।

पीड़ित के मुताबिक़, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली हैं लेकिन अभी तक आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं, मेरी बिहार सरकार से मांग हैं कि आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए।

Related posts

Leave a Comment