Journo Mirror
भारत

नई शराब नीति के विरोध में BJP ने किया चक्का जाम, अशरफ हुसैन बोले- शर्जील इमाम को ‘चक्का जाम’ कहने पर जेल हो गई थी

राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को 10 मिनट का सफर पूरा करने में आम नागरिकों को 1 से 2 घंटे का समय लग रहा था. जिसका कारण था भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चक्का जाम।

भाजपा ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में सोमवार को चक्का जाम का आह्वान किया था. जिसके तहत भाजपा नेताओं ने जमकर गुंडागर्दी की।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर एकत्रित होकर डीटीसी की बसों को पंचर कर दिया. तथा सार्वजानिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके कारण पूरी दिल्ली जाम हो गई।

पत्रकार जतिन आनंद ने पंचर डीटीसी बसों की विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा के “चक्का जाम” के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर शहर भर में सार्वजनिक बसों के आगे के टायरों को पंचर कर दिया, जिसे हटाने में काफी घंटे लगे जिससे यातायात प्रभावित हो गया।

भाजपा के चक्का जाम पर सवाल खड़े करते हुए सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने कहा कि “शर्जील इमाम को ‘चक्का जाम’ कहने पर जेल हो गई थी।”

अशरफ हुसैन का कहना है कि पिछले एक साल से जेल में बंद शरजील इमाम ने भी सिर्फ चक्का जाम करने की बात कहीं थीं जिसके कारण उनको जेल हो गई थीं. और भाजपा वाले खुलेआम चक्का जाम कर रहें हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment