भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है।
एक समय लग रहा था मानों भारत यह मैच भी हार जाएंगा लेकिन मौहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी एवं मौहम्मद शमी की खतरनाक बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम बेबस नज़र आयी।
मौहम्मद सिराज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट तथा दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। इस प्रकार मौहम्मद सिराज ने कुल 8 विकेट लिए।
मौहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी दोनों के दम पर इंग्लैंड को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। शमीम ने पहली पारी में 2 विकेट तथा दूसरी पारी में 1 विकेट एवं 56 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
मौहम्मद शमीम ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम लोग छक्का जड़कर अपना शतक या अर्धशतक पूरा करते है।