दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करने वाली साबिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार एवं चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा हैं।
पीड़ित परिवार पिछले चार दिन से न्याय की मांग कर रहा हैं लेकीन मौजूदा केजरीवाल सरकार न्याय के नाम पर सिर्फ धोखा कर रहीं हैं।
सिविल डिफेंस में काम करने वालों को केजरीवाल सरकार 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देती हैं लेकीन सबिया के मामले में केजरीवाल सरकार से पीड़ित परिवार को सिर्फ 10 लाख रुपए की ही मदद मिल पाई हैं।
सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। तथा परिवार इंसाफ के लिए धरने पर बैठा हैं।
दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेंहदी और बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने सबिया सैफी के परिवार से मिलकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की हैं।
कांग्रेस नेता अली मेंहदी के अनुसार “देश की बेटी सबिया सैफी को इंसाफ़ दिलाने को लेकर उनके मातापिता और भाई से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मेरे साथ विजेंद्र सिंह ,ज़िला अध्यक्ष और अन्य साथी मिलने गए। हम CBI जाँच की माँग करते है और दोषियों को फाँसी की सज़ा की भी पुरज़ोर माँग करते है।”
देश की बेटी सबिया सैफी को इंसाफ़ दिलाने को लेकर उनके मातापिता और भाई से @INCDelhi का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मेरे साथ भाई @boxervijender ,ज़िला अध्यक्ष और अन्य साथी मिलने गए
हम CBI जाँच की माँग करते है और दोषियों को फाँसी की सज़ा की भी पुरज़ोर माँग करते है#JusticeForSabiyaSaifi pic.twitter.com/eia6r8Bcfz— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) September 2, 2021
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने पीड़ित के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि “बहन राबिया के गुनाहगारो को फांसी दो। आज संगम विहार में दरिंदगी की शिकार राबिया के परिवार वालों से मुलाकात की। इस तरह की घटनाएं दिल्ली में थमने का नाम ही नही ले रही हैं। यह किसकी जिम्मेदारी है।”
बहन राबिया के गुनाहगारो को फांसी दो!
आज संगम विहार में दरिंदगी की शिकार राबिया के परिवार वालों से मुलाकात की। इस तरह की घटनाएं दिल्ली में थमने का नाम ही नही ले रही हैं। यह किसकी जिम्मेदारी है? #JusticeForRabiya— Vijender Singh (@boxervijender) September 2, 2021