Journo Mirror
भारत

मुसलमानों के कत्ले आम की धमकी देने वाले संत युवराज के खिलाफ कांग्रेस नेता आरफा खानम ने शिकायत दर्ज़ कराई

भारत में आए दिन मुसलमानों को जान से मारने और पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने के मामलों में वृद्धि हो रहीं हैं।

ताज़ा मामला संत युवराज से जुड़ा हुआ हैं, हाल ही में संत युवराज ने एक बयान जारी करते हुए मुसलमानों के कत्ले आम की धमकी दी थीं. इसके साथ साथ उसने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में भी गलत अल्फाजों का इस्तेमाल किया था।

संत युवराज के इस कृत्य के खिलाफ़ कांग्रेस नेता एडवोकेट आरफा खानम ने शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज़ कराई हैं।

आरफा खानम के अनुसार, संत युवराज जो मुसलमानों के कत्ले आम की बात करता है और हमारे हुज़ूर पाक (SAW) की शान में गुस्ताखी करता है शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में ऐसे ढोंगी के खिलाफ कंप्लेन दर्ज़ करवाई है और प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

आरफा खानम ने आगे कहा, कभी मंदिर कभी मस्जिद, कभी आरक्षण कभी शिक्षा, तो कभी सरकार की सहूलियतों के नाम पर राजनीतिक पार्टियां हिन्‍दू और मुसलमानों को अलग-अलग करने की कोशिश करती रहती हैं. लेकिन सच यह है कि हिन्‍दू और मुस्लिम आपस में भाई-भाई ही हैं. उनके खून का रंग ही नहीं बल्कि उनके जीन्‍स भी एक जैसे हैं।

Related posts

Leave a Comment