Journo Mirror
भारत

कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लांबा ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- जनाक्रोश से बौखलाई भाजपा हिंसा पर उतर आई हैं

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा की जा रहीं राजनीतिक हिंसाओं के विरोध में कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा को आड़े हाथ लिया।

अल्का लांबा ने कांग्रेस हेडक्वार्टर में अयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पूरी ताकत के साथ त्रिपुरा की जनता के साथ खड़े हैं. इस तरह की हिंसा को हम कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अल्का लांबा ने कहा “भाजपा पूरी तरह से बौखला चुकी है कि किस तरह से उन्हीं के विधायक, उन्हीं के नेता, उन्हीं की पार्टी के अंदर जो विश्वास और जनाधार खो चुके हैं, उसे छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। ये इन्हें बर्दाश्त नहीं है।”

अल्का लांबा के अनुसार, साफ दिख रहा है कि लोगों के बीच में भाजपा के खिलाफ कितना गुस्सा और रोष है. पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा पूरी तरह से जनता साफ करने जा रही है. अपने सामने हार को देखते हुए भाजपा पूरी तरह से राजनीतिक हिंसा करने पर उतारू हो चुकी है।

हम पूरी ताकत के साथ त्रिपुरा की जनता के साथ खड़े हैं. इस तरह की हिंसा को हम कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. त्रिपुरा हो या दिल्ली या दिल्ली में बैठी भाजपा की सरकार हो या गृह मंत्रालय हो. हम इन्हें जगाने का काम करेंगे।

Related posts

Leave a Comment