देश की राजधानी दिल्ली में भी नफरत का बाज़ार गर्म हो चुका है। कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल ने उत्तम नगर में पोस्टर लगाएं।
बजरंग दल ने उत्तम नगर की गलियों में पोस्टर लगाएं है जिनपर लिखा है कि “सभी हिन्दुओं से निवेदन है कि उत्तम नगर क्षेत्र के किसी भी असमाजिक फ्रूट रेहड़ी वालो से किसी भी प्रकार की खरीदारी ना करें।”
यह पोस्टर बजरंग दल के उत्तम नगर जिला दिल्ली प्रांत द्वारा लगाएं गए है। पोस्टर पर गौर करने पर पता चलता है कि इस पोस्टर में “असामाजिक फ्रूट रेहड़ी” वाले से तात्पर्य मुसलमानों से है। क्योकि इस लाइन को हरे रंग से दर्शाया गया है जिसको अक्सर यह लोग मुसलमानों से जोड़ते है।
बजरंग दल द्वारा लगाएं गए पोस्टर में सिर्फ “असामाजिक फ्रूट रेहड़ी” वाली लाइन को ही हरे रंग से दर्शाया गया है। जिससे इनका इशारा साफ ज़ाहिर होता है। कि यह लोग मुसलमान रेहड़ी वालों से सामान लेने से मना कर रहे है।
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की छात्रा शिवानी ने ट्विट करते हुए कहा है कि “उत्तम नगर बजरंग दल के द्वारा हिन्दुओं से अपील की गई है कि असमाजिक तत्व रेहड़ी वालों से किसी भी प्रकार की खरीदारी ना करें। मेरा बजरंग दल से सवाल है कि आखिर यह असमाजिक रेहड़ी वाले कौन है?
उत्तम नगर बजरंग दल के द्वारा हिन्दुओं से अपील की गई है कि असमाजिक तत्व रेहड़ी वालों से किसी भी प्रकार की खरीदारी ना करें।मेरा बजरंग दल से सवाल है कि आखिर यह असमाजिक रेहड़ी वाले कौन है?@DelhiPolice @KhanAmanatullah @ShayarImran @RanaAyyub @ReallySwara @PJkanojia @BajrangdalOrg pic.twitter.com/5Zt6bWcZ8W
— Shivani (@Shivanidsj) June 26, 2021
शिवानी के अनुसार उत्तम नगर में पॉपुलेशन डाटा 2021 के अनुसार वेस्ट दिल्ली में 5.89 फीसदी मुस्लिम आबादी भी रहती है लेकिन यह अपील सिर्फ हिन्दुओं से ही क्यो की गई? इसका क्या मतलब हो सकता है?