भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी सांसद कुंवर दानिश अली के ख़िलाफ़ संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर निंदा प्रस्ताव लेकर आई थीं जिसको आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने समर्थन देकर पास करवा दिया हैं।
बीते मंगलवार को इस प्रस्ताव के दौरान एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच काफ़ी हंगामा भी हुआ. आप पार्षद मोहिनी ने जैसे ही बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सदन में पेश किया तो बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भारी शोरशराबे के बीच निंदा प्रस्ताव को पास करवा लिया तथा रमेश बिधूड़ी के त्यागपत्र की मांग की।
निंदा प्रस्ताव पास होने के बाद एमसीडी की ओर से एक आधिकारिक बयान भी ज़ारी किया गया जिसमें दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की गई।
आपको बता दें कि, रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन अपनी बदजुबानी का परिचय देते हुए दानिश अली की धार्मिक पहचान को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई एवं उनको उग्रवादी और आतंकवादी बोला गया था।