Journo Mirror
भारत

दंगाई अमित जानी को फ़िल्म मेकर ने बताया समाजसेवी, भड़के पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी, बोले,” समाजसेवी नहीं दंगाई है”

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दौड़ते हुए एक लड़के की वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुई थीं. जिसके बाद उस लड़के की मेहनत से प्रभावित होकर कुछ लोग उसकी मदद भी कर रहें हैं।

वीडियो को वायरल करने वाले पत्रकार विनोद कापड़ी के ज़रिए अमित जानी नामक एक व्यक्ति ने भी उस लड़के की आर्थिक मदद की।

मदद का फ़ोटो विनोद कापड़ी ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि, समाजसेवी अमित जानी ने आज प्रदीप मेहरा को सम्मानित किया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3234809130070940&id=100006256542881

विनोद कापड़ी की इस पोस्ट पर पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने कहा कि “प्रिय विनोद कापड़ी आप जिस व्यक्ति को समाजसेवी लिख रहे है वह दंगाई है, मुस्लिमों की लिंचिंग के आरोपियों को उसने चुनाव लड़ाने की बात की, नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान का टिकट भेजा, कन्हैया कुमार को गोली मारने की बात कही और मायावती की मूर्ति तोड़ने के साथ ताजमहल के अंदर भगवा लेकर घुसा था।”

राजसमंद में मज़दूर अफराज़ूल के हत्यारे शंभु रेगर की जमानत के लिए करोड़ो रूपये का चंदा इकठ्ठा किया और उसको अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाने की बात कही, हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसे कांग्रेस जॉइन कराई, कांग्रेस सवालों में घिरी तो इसको दंगाई बता कर पार्टी से बाहर फेंका गया।

Related posts

Leave a Comment