उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मार-पीट की घटना को उजागर करने के जुर्म में यूपी पुलिस हरकत में आ गयी है।
गाजियाबाद पुलिस ने ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर, पत्रकार सबा नकवी और राणा अय्यूब, कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी और डॉ शमा मोहम्मद के खिलाफ लोनी की एक घटना को झूठा सांप्रदायिक रंग देने के लिए प्राथमिकी दर्ज की हैं।
बीते दिनों वहा एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और उसकी दाढ़ी काट दी गई थी। जिसके बाद से यह घटना काफ़ी चर्चा में आ गयी थी।
गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं सहित छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानबूझकर कर घटना को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में मुकदमा दर्ज की है।
एफआईआर में लोनी की घटना को झूठा सांप्रदायिक रंग देने के लिए ट्विटर इंडिया और द वायर का भी नाम लिया गया है।