बिहार से एक और मॉब लिंचिंग की घटना सामने आईं हैं, मधुबनी में कुछ लोगों ने मामूली विवाद को लेकर मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी हैं, हालांकि पुलिस ने इस घटना को रोड ऐक्सिडेंट का मामला बताया हैं।
घटना थाना हरलाखी की बताई जा रहीं हैं, मृतक मुस्लिम युवक अल्ताफ अंसारी अपनी बहन को लेकर ससुराल जा रहें थे इसी बीच साकिन कान्हरपट्टी के पास उनकी बाइक शिवम सिंह की मोटरसाइकिल से टकरा जाती हैं।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस होती हैं तथा आरोपी शिवम सिंह और उसके तीन अन्य साथी मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर देते हैं।
मुस्लिम स्पेस के मुताबिक़, जयनगर उमगांव मुख्य सड़क विशौल गांव के करीब बाइक से हल्की ठोकर लगने की वजह से स्थानीय लोगों ने अल्ताफ अंसारी को बुरी तरह पीटा. जख्मी अल्ताफ को इलाज के लिए पटना अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान अल्ताफ की मौत हो गयी।
इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अल्ताफ अंसारी को न्याय दिलवाने के लिए प्रदर्शन किया. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
इस मामले पर मधुबनी पुलिस का कहना है कि, यह मॉब लिंचिंग का मामला नहीं हैं मुस्लिम युवक की मौत रोड ऐक्सिडेंट के कारण हुई हैं मृतक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक़, परिजनों की शिक़ायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा अन्य युवकों की तलाश ज़ारी हैं।