कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन अभी भी तीसरी लहर आनी बाकी है। जिसको देखते हुए तमाम छात्र संगठन एवं समाज सेवी तैयारी में जुट गए है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं एनएसयूआई नेता कुनाल सहरावत कोरोना काल की शुरुआत से ही जन सेवा कर रहे है।
कुनाल सहरावत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर सेनेटाइजिंग ड्राइव चला रहे है तथा लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक कर रहे है।
कुनाल सहरावत का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के सिर्फ दो ही उपाय है पहला बचाव दूसरा वैक्सीन। वैक्सीन लगाना सरासर का काम है इसलिए हम पहले काम को प्राथमिकता देते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है।
कुनाल सहरावत के अनुसार “मेरा परिवार मेरा देश है देशवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम सेनेटाइजिग ड्राइव का कार्य निरंतर कर रहे है।
जीवन का यही है नारा
सुरक्षा भरा हो परिवार हमारामेरा परिवार मेरा देश है देशवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजिग ड्राइव का कार्य निरंतर ज़ारी है।#LadengeAurJeetenge pic.twitter.com/rZAcVk1Phh
— Kunal Sehrawat (@Kunalsehrawat8) May 30, 2021
कुनाल सहरावत सेनेटाइजिंग ड्राइव के साथ-साथ ज़रूरतमंदो को मुफ्त में भोजन भी उपलब्ध करवा रहे है।