Journo Mirror
भारत

ग्लूकोज और नमक से ही बना डाले 1 लाख नकली रेमेडेसीवीर, आरोप पुनीत, कौशल और सुनील गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में एक नकली रेमेडेसीवीर इंजेक्शन बनाने गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भरी मात्रा में नकली रेमेडेसीवीर इंजेक्शन और कैश बरामद किया है। कोरोना की दूसरी लहर में ये ठग अब तक पूरे देश में 1 लाख नकली रेमेडेसीवीर इंजेक्शन सप्लाई कर चुके हैं।

मुख्य आरोपी कौशल वोरा सूरत में मास्क और ग्लव्स का कारोबारी है। उसने अपने बिज़नेस पार्टनर पुनीत शाह के साथ मिलकर नकली इंजेक्शन बनाने का कारोबार शुरू किया। हैरत की बात ये है कि इन लोगों ने सिर्फ ग्लूकोस और नमक मिलाकर ही 1 लाख से ज़्यादा इंजेक्शन बना डाले।

ये लोग इंजेक्शन की खाली बोतलें कबाड़ से लेते थे और दवाई का रैपर मुम्बई में तैयार करवाते थे। गुजरात के मोरबी स्थित फार्म हाउस में अपनी नकली इंजेक्शन बनवाने का काम करते थे।

आरोपियों ने बताया कि एक इंजेक्शन तैयार करने में मात्र 80 रुपये का लागत आता था और दलालों की मदद से ये लोग एक इंजेक्शन को बाज़ार में 35 से 40 रुपए में बेचते थे। अब तक इन लोगों ने 1 लाख से ज़्यादा नकली इंजेक्शन बेच डाले हैं।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने ग़लती से 1 लाख नकली इंजेक्शन की शीशी में एक ही बैच नंबर डाल दिया। शक होने पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर इन जालसाजी का भंडाफोड़ किया।

पुलिस में दवा बनाने वाले आरोपी पुनीत वोरा और कौशल शाह और दलाल सुनील मिश्रा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment