मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर SP ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, मस्जिद के पास जुलूस रोक कर जबरन नारेबाजी की गई थी।
पत्रकार काशिफ़ काकवी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना में भाजपा नेता गब्बर कुशवाह ने हनुमान जयंती पर यात्रा निकाली थी, जिसमें मस्जिद के पास पहुँच कर भड़काऊ नारे लगाए गए और दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए।
मीडिया ने बिना जाँच के वही घिसी पीटी ख़बर चलाई कि “हनुमान जयंती यात्रा पर विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाज़ी की।”
नेताओं के दबाव में पुलिस ने मुस्लिमों पर FIR दर्ज़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
इस मामले पर गुना के SP संजीव कुमार सिन्हा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, जुलूस जबरदस्ती बिना परमिशन के निकाला गया था।
इस दौरान एक खास समुदाय के धार्मिक स्थल (मस्जिद) के पास रोक कर नारेबाजी की गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच में विवाद की स्थिति पैदा हुई. SP ने कहा, मैंने खुद CCTV देखे, कोई पत्थरबाज़ी नहीं हुई. दोनों पक्षों से बात की गई है, शांति बनी हुई है. इसी तरह कि घटना इंदौर के महू में दो- तीन हफ़्ते पूर्व हुई थी।