हिन्दुस्तान में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहार भी मिल जुलकर मानते हैं. लेकिन आज कुछ नफरती लोग देश के अंदर मौजूद भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं।
पिछले एक महिने से गुरुग्राम में हिंदुत्ववाद संगठन के लोग पार्क में नमाज़ पढ़ने का विरोध कर रहें हैं. इसी बीच दीपावली पर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह ने मोहब्बत का पैग़ाम दिया हैं।
दीपावली की शाम हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह में दिए जलाकर मोहब्बत का पैग़ाम दिया तथा आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह में जल रहें दिए की विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह पर मोहब्बत के दीये. हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह पर दीवाली मनाई जा रही है. अपनी सांप्रदायिक जिह्वा से नमाज़ को कोसने वाले गृहमंत्री अमित शाह को ये वीडियो देख लेनी चाहिए. कोई और पत्रकार आपको ये शायद न दिखाए।
हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह पर दीवाली मनाई जा रही है. अपनी सांप्रदायिक जिह्वा से नमाज़ को कोसने वाले गृहमंत्री @AmitShah को ये वीडियो देख लेनी चाहिए। कोई और पत्रकार आपको ये शायद न दिखाए. Happy Diwali 🌼 pic.twitter.com/hKONaCYZdp
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) November 2, 2021
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि दरगाह में जगह-जगह दिए जल रहें हैं तथा सभी लोग खुशी-खुशी दीवाली का आनंद लें रहें हैं।