हरियाणा विधानसभा में जुनैद और नासिर के पक्ष में आवाज़ बुलंद करने पर कांग्रेस विधायक मम्मन ख़ान के खिलाफ़ हिंदुत्ववादियों ने शिकायत दी हैं।
समस्त सदस्य गौसेवा समिति होडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ़ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज़ करने की मांग की हैं।
पत्र में लिखा हैं कि, फिरोजपुर झिरका से विधायक मम्मन ख़ान द्वारा विधानसभा में दिया गया भाषण भड़काऊ हैं जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाएं तथा राजद्रोह का केस दर्ज किया जाएं।
इस मामले पर मम्मन ख़ान का कहना हैं कि, मेवात में कुछ असामाजिक तत्व गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं और हमारे तीन नौजवान साथियों को मौत के घाट उतार दिया है और जब मैंने विधानसभा में अपने नौजवान साथियों के लिए इंसाफ की पुकार लगाई तो मुझे देशद्रोही कहने लगे, मैं आखिरी सांस तक उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा।
आपको बता दें कि, मम्मन ख़ान ने विधानसभा में मेवात ज़िले में गाय के नाम पर हो रहीं मुसलमानों की हत्या का मुद्दा उठाया था तथा आरोपियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थीं।