Journo Mirror
भारत

यूसुफ अली का लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश में खोलेगा 6 शॉपिंग मॉल और एक फाइव स्टार होटल, योगी सरकार ने दी मंजूरी

मुसलमानों से कथित नफ़रत करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए मुस्लिम उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहीं हैं।

हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुलतानपुर में दो हजार करोड़ की लागत से एक भव्य मॉल खोलने वाले लुलु ग्रुप को योगी आदित्यनाथ सरकार ने 6 और मॉल खोलने की इज़ाजत दे दी हैं।

खबरों के मुताबिक लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश में 4500 करोड़ रुपए निवेश करने जा रहा हैं इसके लिए लुलु ग्रुप और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।

नए समझौते के तहत लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश में छह शॉपिंग मॉल और एक 5 स्टार होटल खोलेगा, जिसके ज़रिए 20 हज़ार लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा।

समझौते के मुताबिक लुलु ग्रुप नोएडा, बनारस, गोरखपुर, फैज़ाबाद (अयोध्या), कानपुर और इलाहबाद (प्रयागराज) में कुल 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट स्थापित करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान का कहना हैं कि, हमारी सरकार का लक्ष्य 2027 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 245 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. 240 मिलियन की आबादी के साथ, हमारा लक्ष्य है कि देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत हो।

कौन हैं लुलु ग्रुप के मालिक

लुलु ग्रुप के मालिक यूसुफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 को केरल के त्रिशूर जिले के नाट्टिका गांव में हुआ. शुरुआती पढ़ाई त्रिशूर के करनचीरा गांव के सेंट जेवियर हाई स्कूल में हुई. उनके पिता गुजरात के अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते थे. 15 साल की उम्र में वे पिता की मदद के लिए अहमदाबाद आ गए और वहीं से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया।

साल 2000 यूसुफ अली ने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल की स्थापना की, लुलु एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है मोती. आज यह कंपनी दुनिया के कई देशों में सुपरमार्केट और रिटेल स्टोर की चेन चलाती है।

Related posts

Leave a Comment