Journo Mirror
भारत

फिलिस्तीन के समर्थन में काली पट्टी बांधकर क्रिकेट खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को ICC ने लगाई फटकार, उस्मान के समर्थन में उतरे दिग्गज क्रिकेटर

गाज़ा में इसराइली हमलों के ख़िलाफ़ एवं फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को फटकार लगाई हैं।

आईसीसी के इस रवैये के खिलाफ दुनियां के दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की हैं, आपको बता दें कि, उस्मान ख्‍वाजा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट में अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया था जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने उन्‍हें फटकार लगाई थी।

वेस्‍टइंडीज के मशहूर तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने उस्मान का बचाव करते हुए कहा कि, आईसीसी की इस प्रतिक्रिया में संगठन के तौर पर नैतिकता की साफ कमी नजर आती है, आईसीसी ने एक बार फिर पाखंड दिखाया हैं।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के मुताबिक़, हम उस्मान का समर्थन करते हैं, वह जिस पर विश्वाश करते हैं उस पर अडिग हैं और मुझे लगता हैं कि उन्होंने इसे बहुत सम्मानजनक तरीके से दिखाया हैं।

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर तबरेज शम्सी का कहना है कि, मैं चाहूंगा कि आइसीसी बताए की वास्तव में उस्मान ख्वाजा की गलती क्या हैं? दोहरे मापदंड क्यों?

Related posts

Leave a Comment