Journo Mirror
भारत

लाॅकडाउन की पीढ़ा एवं 7 मजदूरों का दर्द बयां करेंगी विनोद कपरी की 1232 KMS

लाॅकडाउन एक ऐसा बीता वक्त है जिसका नाम सुनते ही हम सबकी आँखे नम हो जाती है उस दौरान सैकड़ो लोगो ने भूख,प्यास और सरकार की नाकामी के कारण अपनी जान गवांई थी।

लाॅकडाउन की पीढ़ा देश के सामने प्रस्तुत करने के लिए फिल्म डायरेक्टर एवं पत्रकार विनोद कपरी एक डॉक्यूमेंटरी बनाई है जो आने वाली 24 मार्च को हाॅटस्टार पर रीलिज होंगी।

इस डॉक्यूमेंटरी के जरिए विनोद कपरी 7 प्रवासी मजदूरों का दर्द बयां करेंगे जिन्होंने दिल्ली से बिहार तक का हज़ारों किलोमीटर का सफर साइकिल एवं पैदल चल कर तय किया था।

फिल्म 1232 KMS के डायरेक्टर एवं उनकी टीम ने सच्चाई बयां करने के लिए उन 7 मज़दूरों के साथ पूरा सफर भी तय किया था जो लाॅकडाउन के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर अपने घर की तरफ निकले थे।

फिल्म की रीलिज तारीग 24 मार्च इसलिए रखी गई है क्योकि उसी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में बिना किसी के तैयारी के लाॅकडाउन लगाने की घोषणा की थी। और आने वाली 24 मार्च को लाॅकडाउन को पूरा एक साल हो जाएंगा।

विनोद कपरी इस फिल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित है तथा प्रतिदिन इस फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है इस फिल्म का ट्रेलर भी लांच हो चुका है।

Related posts

Leave a Comment