Journo Mirror
भारत

मेरठ: टायर पंचर की दुकान चलाने वाले मुस्लिम युवक की अज्ञात लोगों पीट पीटकर हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अज्ञात लोगों ने टायर पंचर की दुकान चलाने वाले एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद से इलाक़े में तनाव का माहौल पैदा हो गया हैं।

बीती 29 जुलाई को मेरठ के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दशरथपुर गांव के पास टायर पंचर की दुकान चलाने वाला 25 वर्षीय शावेज़ रोजाना की तरह अपने खोखे के पास एक खाट पर सो रहा था।

इसी दौरान हमलावरों ने उस पर बेरहमी से लाठियों और ईंट से हमला किया, जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं एवं उसकी दुखद मौत हो गई।

रविवार की सुबह शव मिलने पर आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पीड़ित के रिश्तेदार और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. इस हत्याकांड के बाद से रिश्तेदार मासूम की जान के लिए न्याय की मांग कर रहें है।

दौराला थाने के इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।

दौराला थाने में इस घटना से संबंधित एफआईआर दर्ज़ कर ली गई हैं एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment