उत्तर प्रदेश में आए दिन मुसलमानों को नफ़रत का शिकार बनाया जा रहा हैं, ताज़ा मामला हापुड़ का हैं जहां हिंदुत्ववादियों ने झूठा आरोप लगाकर दो मुस्लिम बच्चों की पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक़, मदरसे के दो छात्र मछली खरीद कर ले जा रहें थे, इसी दौरान रास्ते में हिंदुत्ववादियों ने उनको पकड़ लिया तथा आरोप लगाया कि यह लोग मछली का मांस मंदिर में फेंकने जा रहें थे।
जिसके बाद इन दोनों छात्रों को बीच बाज़ार में पीटा गया, इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं जिसमें आरोपी को मदरसे के बच्चों को पीटते हुए देखा जा सकता हैं।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया हैं. हापुड़ पुलिस के मुताबिक़, जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 542/23 धारा 505(2),323,504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया हैं।