मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक खबरें चलाने वाले सुदर्शन न्यूज चैनल एवं उसके मालिक सुरेश चव्हाणके पर इंडियन सिविल लिबर्टीश युनियन (ICLU) के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गयी है।
सुदर्शन न्यूज एवं उसके मालिक सुरेश चव्हाणके ने हाल ही में फिलिस्तीन और इस्राइल विवाद को लेकर अपने कार्यक्रम “बिंदास बोल” में मस्जिद ए नवबी यानी सऊदी अरब की मदीन मस्जिद पर मिसाइल दागने वाली ग्राफिक दिखाई थी।
सुदर्शन न्यूज के मालिक सुरेश चव्हाणके ने फिलिस्तीन-इस्राइल विवाद पर इस्राइल का समर्थन करते अपने दर्शको से अपील करते हुए कहाँ थी कि “इस्राइल का समर्थन करें क्योकि वह दुश्मनों और जिहादियों की सही तरीके से हत्या कर रहा है।
सुदर्शन न्यूज पहले भी बहुत सारे मुस्लिम विरोधी कार्यक्रम कर चुका है जिस पर संज्ञान लेते हुए (ICLU) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को पत्र के माध्यम से शिकायत भेजी है।
इंडियन सिविल लिबर्टीश युनियन (ICLU) का कहना है कि हमारे वकील नितिन लोणकर के माध्यम से हमने सुदर्शन न्यूज के खिलाफ आग लगाने वाले और उत्तेजक शो के प्रसारण के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज की है सुदर्शन न्यूज का कार्यक्रम प्रोग्राम कोड के खिलाफ हैं। और सऊदी अरब के साम्राज्य के साथ हमारे विदेशी संबंधों के लिए खतरा हैं।
Through our counsel Mr. Nitin Lonkar we have filed formal complaint against Sudarshan News for telecasting incendiary and provocative shows that are against the program code and a threat to our foreign relations with Kingdom of Saudi Arabia.
We're hopeful of quick action. pic.twitter.com/W7a4uMkDm9— Indian Civil Liberties Union (@ICLU_Ind) May 21, 2021
ICLU ने प्रकाश जावेडकर द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करने की उम्मीद भी जताई है।
ICLU के संस्थापक एवं वकील अनस तनवीर का कहना है कि “सुप्रीम कोर्ट और सरकार से एक बार लताड़ खाने के बाद भी ये नहीं माने। अब हमने फिर शिकायत की है सूचना प्रसारण मंत्रालय से की सुदर्शन चैनल को cable network act के तहत बंद कर दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट और सरकार से एक बार लताड़ खाने के बाद भी ये नहीं माने. अब हमने फिर शिकायत की है सूचना मंत्रालय से की सुदर्शन चैनल को cable network act के अंदर बंद कर दिया जाए. तुम मदीने पे मिसाइल का ग्राफिक दिखा दोगे?
हम अपनी कोशिश करते रहेगे. हमको उम्मीद है कि करवायी होगी. https://t.co/mXur7Szczg— Anas Tanwir (@Vakeel_Sb) May 21, 2021
अनस तनवीर के अनुसार तुम मदीने पे मिसाइल का ग्राफिक दिखा दोगे और हम शांत रहेंगे ऐसा नही है। हम अपनी कोशिश करते रहेगे। हमको उम्मीद है कि जल्द कार्यवाही होगी।