आजकल टीवी डिबेट मुर्गों की लड़ाई का अड्डा बन चुके हैं. आए दिन इन डिबेटों में नए नए घमासान और युद्ध देखने को मिलते है।
टीवी पर आने वाले राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं के साथ-साथ अब एंकर भी सभी मर्यादाओं की सीमा लांघ चुके हैं. एंकर खुद कबूल करने लगें हैं कि वह किसी पार्टी या विचारधारा के प्रवक्ता हैं।
एबीपी न्यूज़ पर रात को आने वाली प्राइम टाइम डिबेट में एंकर रुबिका लियाकत ने अपने आपको हिंदुत्व का प्रवक्ता बताया।
एबीपी न्यूज पर सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर हो रहीं डिबेट में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि “रुबिका लियाकत आप भाजपा की प्रवक्ता की तरह बात ना करें।”
जिसका जवाब देते हुए रुबिका लियाकत ने लाइव डिबेट में कहा कि “मैं भाजपा की प्रवक्ता नहीं बल्कि आज मैं हिंदुत्व की प्रवक्ता हूं।”
https://www.instagram.com/reel/CWLNU3gFHuB/?utm_medium=copy_link