Journo Mirror
भारत

किसानों के समर्थन में ABP पत्रकार ने स्टेज से दिया इस्तीफा कहा” लात मारता हूँ ऐसी नौकरी पर जहां सच नहीं दिखाया जाता”

पिछले 3 महीने से देश भर के लाखों किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर मौजूद हैं। कई दौर की बातचीत के बाद भी सरकार और किसानों के बीच अब तक कोई सहमति बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

हालांकि सरकार की तरफ से लगातार ये कोशिश जारी है कि किसी तरह किसानों को कानूनों में संसोधन पर राजी किया जाए। मगर किसानों ने भी ये साफ कह दिया है कि तीनों काले कानूनों को रद्द किए बगैर वे कहीं नहीं जाने वाले।

जबसे किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं तबसे लगातार कुछ मीडिया द्वारा झूठ फैलाकर किसानों को बदनाम करने की कोशिश की गई। किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकी तक कह दिया गया।

गोदी मीडिया के तमाम कोशिशों के बाद भी किसानों को लगातार आम जनता का समर्थन मिलता ही जा रहा है।
सिखों, जाटों के बाद अब पत्रकार भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं।

इसी बीच खबर आई है कि ABP न्यूज़ के सीनियर पत्रकार रक्षित सिंह ने नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
ट्विटर पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि ABP के रिपोर्टर रक्षित सिंह ने किसानों के महापंचायत के मंच पर चढ़ कर नौकरी छोड़ने का ऐलान किया।

इस किसान महापंचायत में उन्होंने तमाम न्यूज़ चैनलों पर आरोप लगाया कि कोई भी चैनल सच नहीं दिखता।
किसान महापंचायत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे मां-बाप ने अपने खून पसीने की कमाई से मुझे पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया। जिसकी वजह मैं इस पेशे को चुन पाया।

उन्होंने कहा कि मैंने इस पेशे को इसलिए चुना क्योंकि मैं लोगों को सच दिखाना चाहता था। लेकिन आज हमें न्यूज़ चैनलों द्वारा सच नहीं दिखाया जा रहा है। इसलिए आज मैं इस नौकरी को लात मारता हूँ।

मैंने सालों तक इस प्रोफेशन में नौकरी की है। आज तक मुझ पर कोई किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा सकता। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मुझे एक साल का 12 लाख रुपए का पैकेज दिया गया है। मेरे पिता को गुजरे 10-12 साल हो चुके हैं। घर में बीवी बच्चे और बूढ़ी मां है जिनका पालन पोषण मेरी जिम्मेदारी है।

हर रोज मैं अपनी बीवी से यह सवाल पूछता हूं कि अगर मैंने यह नौकरी छोड़ दी, तो अपने बच्चे का पालन पोषण कैसे करूंगा। क्योंकि मैं जानता हूं कि नौकरी छोड़ने के बाद मुझ पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज न्यूज़ चैनल द्वारा मुझे इस किसान महापंचायत को कवर करने के लिए भेजा गया था। जहाँ मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया। इसके बाद मुझ पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। हो सकता है कि मैं सड़क पर जा रहा हूं और मुझ पर ट्रक चढ़ जाए।

Related posts

Leave a Comment