Journo Mirror
विदेश

ब्रिटेन पहुंची भारतीय किसान आंदोलन की दहाड़ , ब्रिटिश संसद में होंगी चर्चा

भारतीय किसानों का आंदोलन अब मुल्क के बाहर भी चर्चा का विषय बनता जा रहा है ब्रिटेन की संसद जल्द की किसानों के आंदोलन को लेकर चर्चा करेंगी।

विदेशी हस्तियों के समर्थन के बाद अब ब्रिटेन के सांसद एवं वहां के आम लोगों का भारतीय किसानों को दिल खोल कर समर्थन मिल रहा है। जिसकी वजह से ब्रिटिश संसद को अपने यहां किसान आंदोलन पर चर्चा करवानी पड़ रही है।

ब्रिटिश संसद में किसान आंदोलन को लेकर लगभग 90 मिनट तक चर्चा होने की संभावना है ब्रिटेन के लाखों लोग किसानों के मुद्दे पर चर्चा करवाने पर अपनी सहमति भी जता चुके है।

किसान आंदोलन को लेकर ब्रिटेन में एक ई – पेटिशन आंदोलन चलाया गया था जिसके तहत लाखों लोग इस आंदोलन से जुड़े थे तथा इन सभी लोगों ने किसान आंदोलन पर चर्चा करवाने के लिए अपनी सहमति भी दी।

पिछले कई महीनों से चल रहा किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन और ज्यादा मज़बूत होता जा रहा है देशभर के किसानों के साथ-साथ आम आदमी भी किसानों का खुलेआम समर्थन कर रहा है। तथा विदेशी मुल्क भी किसानों के समर्थन समय-समय पर आवाज़ बुलंद कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment