ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर चल रहीं बहस के बीच श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने विवादित बयान देते हुए मुस्लिमों के पवित्र स्थल “मक्का” पर भी दावा कर दिया हैं।
कानपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए निश्चलानंद सरस्वती ने ज्ञानव्यापी मस्जिद के सवाल पर कहा कि, काशी तो हमारी ही हैं, हिंदू धर्म के हिसाब से मक्का भी हमें ही मिलना चाहिए, क्योंकि मक्का में भगवान शिव मक्केश्वर का मंदिर था।
निश्चलानंद सरस्वती द्वारा मुस्लिमों के पवित्र स्थल मक्का पर दावा करने पर वहां मौजूद लोगों ने जय-जयकार के नारे लगाने शुरू कर दिए।
आपको बता दें कि, निश्चलानंद सरस्वती का यह बयान ऐसे समय में आया हैं जब ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रहीं हैं. ऐसे में इनका यह दावा की काशी तो हमारी ही हैं, कई सारे सवाल खड़े करता हैं?
क्या निश्चलानंद सरस्वती यह बताना चाहते हैं कि, ज्ञानव्यापी मस्जिद की जगह पर भी बाबरी मस्जिद की तरह मंदिर बनाया जाएगा?