दूसरों की आवाज़ बुलंद करने वाली महीला पत्रकार आज अपनी पीड़ा सुनाने के लिए संघर्ष कर रहीं हैं, उसके बावजूद भी कोई उनकी आवाज़ को नहीं उठा रहा हैं।
पत्रकार पूजा माथुर ने नेशनल दस्तक के पत्रकार शंभू सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, शंभू मुझे जान से मारने की धमकी देता हैं।
पूजा माथुर के मुताबिक़, शंभू ने नेशनल दस्तक पर अनुराग ओझा नामक व्यक्ति का इंटरव्यू किया था जिसने सार्वजनिक तौर पर मेरा चरित्र हनन किया तथा मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थीं।
इस बारे में मैने दरियानगंज थाने में शिकायत भी थी है लेकीन अभी तक मेरी एफआईआर दर्ज़ नहीं हुई हैं।
पूजा माथुर ने एक वीडियो ट्विट करते हुए लिखा कि, मै बहुजन समाज की बहन-बेटी पिछले एक महीने से शंभू कुमार सिंह (नेशनल दस्तक) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए संघर्ष कर रही हूँ जिसने मुझे मारने और मरवाने की धमकी दी, मुझे निधि रतन से भद्दी गालियां दिलवाई मगर अफसोस बहुजनों की बातें करने वाली मीडिया खामोश हैं।
पूजा माथुर के समर्थन में आई पत्रकार हुमा नाज़ का कहना हैं कि, जब महिला पत्रकार को देश की राजधानी मे न्याय नहीं मिलेगा तो सोंच सकते है पूरे देश मे महिलाओं की क्या स्थिती होगी, नेशनल दस्तक के शंभू कुमार सिंह द्वारा एक पत्रकार को प्रताड़ित किया जा रहा है. शिकायत दर्ज कराने पर गाली गल्लौज, जान से मारने की धमकी दे रहा है. बहुजन मिडिया का बड़ा नाम है सब खमोश है।