Journo Mirror
भारत

पुलिस की गिरफ्त से बाहर जुनैद और नासिर हत्याकांड का आरोपी “मोनू मानेसर” सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं

राजस्थान के घाटमिका गांव के निवासी जुनैद और नासिर हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर लगातार सक्रिय हैं तथा प्रतिदिन पोस्ट कर रहा हैं।

मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस हत्याकांड के बाद से ही खोजने में जुटी हैं लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

मोनू मानेसर के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय होने के बाद से पुलिस की कार्यवाही भी सवालों के घेरे में आ गई हैं।

सवाल यह उठ रहा हैं कि जब मोनू सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो फिर पुलिस उसको गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रहीं, उसके अकाउंट की लोकेशन के ज़रिए ट्रेस किया जा सकता हैं, क्या पुलिस जानबूझ कर उसको गिरफ्तार नहीं कर रहीं हैं? या पुलिस के ऊपर उसको गिरफ्तार ना करने का दबाव हैं?

इंस्टाग्राम पर पिछले एक हफ्ते से मोनू पोस्ट कर रहा हैं, जिसमें वह कथित गौतस्करों को पकड़ने से संबंधित वीडियो डाल रहा हैं।

फैक्ट चेकर शिंजिनी मजूमदार के मुताबिक़, मोनू मानेसर का इंस्टाग्राम पेज और बजरंग दल मानेसर का फेसबुक पेज फिर से सक्रिय हो गया है. इन पेजों पर वीडियो के थंबनेल और पोस्ट के कैप्शन में “जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं” वाक्यांश के साथ वाली सामग्री पोस्ट की जा रही है।

वालंटियर्स अगेंस्ट हेट के कन्वेनर डॉक्टर मेराज हुसैन का कहना हैं कि, मोनू मानेसर फिर से यूट्यूब पर वापस आ गया है, राजस्थान और हरियाणा की पुलिस जिसे मिलकर ढूँढ नहीं पा रही है वो यू ट्यूब पर वीडियो जारी कर रहा है. इस केस ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की हक़ीक़त को सामने रख दिया है. लेकिन मैं इस मामले में इंसाफ़ के लिए लड़ता रहूँगा, कोशिशें जारी हैं जिसे फ़िलहाल शेयर नहीं कर सकता हूँ।

Related posts

Leave a Comment