हिंदू राष्ट्र की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं हैं आए दिन हिंदुत्ववादी संगठन छोटे बड़े आयोजनों के ज़रिए लोगों के अंदर हिंदू राष्ट्र बनाने का ज़हर घोल रहें हैं।
राजधानी दिल्ली के करावल नगर में आयोजित हिंदू राष्ट्र पंचायत में भाजपा नेता और यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने पहला हिंदू राष्ट्र ज़िला बनाने का आह्वान किया हैं और यह ज़िला उत्तर पूर्वी दिल्ली होगा।
जय भगवान गोयल ने कहा कि, हमारा मकसद पूर्वोत्तर दिल्ली को पहला हिंदू राष्ट्र जिला बनाना है. 2025 में आरएसएस के 100 साल पूरे हो रहे हैं, उससे पहले हमारा लक्ष्य देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना पूरा करना है।
उन्होंने करावल नगर के लोगों से अपने घर नहीं बेचने और मुसलमानों के साथ किसी भी प्रकार का व्यापार करने से मना किया हैं, उनका कहना हैं कि हम सबसे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली को एक हिंदू राष्ट्र का जिला बनाएंगे और फिर पूरे देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
आपको बता दें कि, इन लोगों के पास इस कार्यक्रम को आयोजित करने की परमिशन नहीं थी, जिसके लिए पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की हैं।