Journo Mirror
भारत

कानपुर: पुलिस ने मस्जिद के इमाम के साथ बदसलूकी करते हुए बेरहमी से पिटाई की, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा मस्जिद के इमाम मोहम्मद सिराज के साथ बदसलूकी करने एवं बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया हैं।

इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं जिसमें इमाम साहब अपनी पीड़ा जाहिर कर रहें हैं।

पीड़ित हाफिज मौहम्मद सिराज का कहना हैं कि, मैं बच्चों को पढ़ाकर वापस लौट रहा था, मैने अपनी बाईक सड़क पर खड़ी कर दी वहां पहले भी बहुत सारी बाईक खड़ी थीं, मैने देखा कि भीड़भाड़ के बीच गाली-गलौज हो रही हैं।

किसी ने मुझे बताया कि पुलिस कर्मी आए हैं और रास्ते में खड़ी गाड़ियों को हटवा रहे हैं, मेरी गाड़ी का चालान काट दिया तथा मेरी बाइक को लात मारकर गिरा दिया गया हैं जिसकी वजह से बाइक डैमेज हो गई।

जैसे ही मैंने बाइक को उठाने की कोशिश की तो पुलिस वाले मुझे पीटने लगे. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए थाने ले गए. इस बात की ख़बर जैसे ही इलाक़े में फैली तो मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में आ गए।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद की ओर थाने पहुंच गए. मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगीं तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।

इस मामले पर पीड़ित हाफिज का कहना हैं कि, यदि न्याय कायम करने वाले ही गुंडागर्दी करेंगे तो आवाम कहां जाएगी. मेरी मांग है कि इनको सस्पेंड किया जाए।

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार का कहना हैं कि, इस मामले को संज्ञान में लिया गया है, जल्द ही दोषियों के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Leave a Comment