
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले टीपू सुल्तान पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज संगठन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कैलीग्राफी आर्टिस्ट कायनात ज़हरा को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्टी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए महिला विंग की शुरुआत की है। इस बाबत पार्टी ने कैलीग्राफी आर्टिस्ट कायनात ज़हरा को पार्टी के उत्तर प्रदेश की महिला मोर्चा की अध्यक्ष नियुक्त किया है।
टीपू सुल्तान पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।
टीपू सुल्तान पार्टी की ओर से @zehraavadh जी को आज उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई. pic.twitter.com/i0agJ7h4Jn
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) July 18, 2021
नई जिम्मेदारी मिलने पर कायनात काफी खुश हैं और उन्होंने ट्वीट कर इसका इज़हार किया है। साथ ही उन्होंने पार्टी का शुक्रिया भी अदा किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है,”मेरे कंधो पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है !
मेरी हर मुमकिन कोशिश रहेगी कि महिलाओं की आवाज़ से आवाज़ मिला कर उनकी आवाज़ को समाज के सामने रख सकूं ।”
Assalamu alaykum
.@TSP4India और .@TSP_President
का बहुत बहुत शुक्रियामेरे कंधो पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है !
मेरी हर मुमकिन कोशिश रहेगी कि महिलाओं की आवाज़ से आवाज़ मिला कर उनकी आवाज़ को समाज के सामने रख सकूं । pic.twitter.com/OjGTK7vs0X— zehra calligraphy (@zehraavadh) July 18, 2021
कायनात ज़हरा को पार्टी के महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही लोगों के बधाई का सिलसिला जारी है। लोग ट्वीट के माध्यम से कायनात ज़हरा को बधाई दे रहे हैं।
बहुत-बहुत बधाई @zehraavadh जी। https://t.co/gkwyP1J8Mq
— Mohd Sahil (@TSP_Sahil) July 18, 2021
आपको बता दें कि कायनात ज़हरा एक कैलीग्राफी आर्टिस्ट हैं जो अपनी कला के माध्यम से काफी नाम कमा चुकी हैं