Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी विपक्षी एकता, 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं

कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर एक बार फिर से कांग्रेस ने देश के सामने मजबूत विकल्प होने का दावा पेश किया हैं. इसी दावे को और मजबूत करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी ने विपक्षी एकता का भी शक्ति प्रदर्शन किया हैं।

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं तमाम विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए हैं।

कांग्रेस पार्टी का यह शक्ति प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी हैं. अगर ये सभी विपक्षी दल मिलकर 2024 का चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को हराना बहुत आसान हो जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरेजेडी), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारुक अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस) और कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) एवं ममता बनर्जी की पार्टी से सांसद काकोली घोष शामिल हुई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि, हम झूठे वादे नहीं करते हैं. कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार पहली कैब‍िनेट में 5 वादे पूरे करेगी. जो हम कहते हैं, वो हम कर दिखाते हैं।

Related posts

Leave a Comment