नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है, राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में जबर्दस्त प्रदर्शन हो रहें है, जिसको देखते हुए सरकारें भी काफ़ी सख्त हो गईं है।
केरल के कोझिकोड में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे फ्रेटरनिटी मूवमेंट से जुड़े आठ कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दे कि 11 मार्च को केरल पुलिस द्वारा फ्रेटरनिटी मूवमेंट के सदस्यों पर लाठीचार्ज भी किया गया था, जिसमें घायल हुए 6 छात्रों का कोझिकोड के बीच अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक़, सीएए का नोटिफिकेशन आने के कुछ घंटों बाद ही कोझिकोड में आकाशवाणी कार्यालय (ऑल इंडिया रेडियो) के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के लगभग सौ कार्यकर्ताओं पर हमला किया था, वायरल वीडियो के मुताबिक़, पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिला छात्रों के साथ बदसलूकी की गई थीं।