Journo Mirror
भारत

ग्रामीण के घर में नए सोफे पर बैठे दिखे अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता बोले- जिस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नही है, वहां नेता जी के लिए आरामदायक सोफा कहाँ से आया?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गांव-गांव घूम रहें सामाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सुख सुविधाएं साथ लेकर चलते हैं।

इटावा एक ग्रामीण के घर पहुंचे अखिलेश यादव नए सोफे पर बैठे देखे गए. जिसके बाद अखिलेश यादव सवालों के घेरे में आ गए हैं।

इटावा में अखिलेश यादव योगी सरकार के कामकाज की पोल खोलने गए थे लेकिन अपनी ही अमीरी की पोल खुलवा बैठे।

सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले ग्रामीण के घर पर नया सोफा सेट और टेबल लाई गई थीं।

अखिलेश यादव ने नए सोफे पर बैठे हुए फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि “इटावा के जिस गाँव में मुख्यमंत्री जी ने महामारी में ‘दिखावटी कोविड पर्यटन’ करके सभी मेडिकल व्यवस्थाओं के सही होने का झूठा दावा किया था, आज यहाँ आकर उसकी कलई खुलते देखी. यहाँ का एक गाँव डेंगू से बुरी तरह प्रभावित है. और कई मौतें भी हो चुकी हैं. सोती सरकार तत्काल ध्यान दे।

अखिलेश यादव द्वारा अमीरी दिखाने के कारण यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने जोरदार हमला बोला।

श्रीनिवास बी वी ने कहा कि “जिस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नही है,वहां नेता जी के लिए आरामदायक सोफा कहाँ से आया?”

Related posts

Leave a Comment