कश्मीरी पत्रकार ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और बुलंद हौंसले के दम पर न्यूकमर ऑफ द ईयर हंस वर्प्लोएग अवार्ड 2021 को अपने नाम किया।
यह अवॉर्ड फ्री प्रेस अनलिमिटेड द्वारा कश्मीरी पत्रकार भट्ट बुरहान को दिया गया हैं. इस अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा नीदरलैंड के हेग में मंगलवार को एक समारोह के दौरान हुई।
भट्ट बुरहान एक स्वतंत्र पत्रकार है तथा कश्मीर और भारत के मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं. फ्री प्रेस अवार्ड पत्रकारिता के उन प्रतिभाशाली नए पत्रकारों को दिया जाता हैं जिन्होंने अपने-अपने स्थानों से रिपोर्टिंग के क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन किया है. तथा प्रेस की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता को बनाएं रखा।
फ्री प्रेस अनलिमिटेड द्वारा इस अवॉर्ड की घोषणा करते हुए कहा गया कि “हमारे पास एक और विजेता है न्यूकमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जिसको जाता हैं “भट बुरहान”. जज उनके मल्टी-मीडिया दृष्टिकोण से प्रभावित हैं. वह न केवल अपने वृत्तचित्रों के साथ खड़े होते हैं बल्कि व्यापक तरीके से लिखते भी हैं. इस वीर जवान को दिल से बधाई।”
We have another winner!
The Newcomer of the Year Award goes to…
Bhat Burhan 🎊
The jury was impressed by his multi-media approach. “He not only stands out with his documentaries but also writes in a comprehensive way.”
A heartfelt congratulations to this brave young man! pic.twitter.com/qyIwrTTRJc
— Free Press Unlimited (@freepressunltd) November 2, 2021
न्यूकमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर भट्ट बुरहान ने कहा कि “मैं इस अवॉर्ड के लिए सभी पत्रकार के साथ साझा कर रहा हू. तथा फ्री प्रेस अनलिमिटेड का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. यह मेरे दो बहादुर साथियों फहाद शाह और यशराज शर्मा के बिना संभव नहीं होता।
To every journalist out there! 🥂
Thank you @freepressunltd. It wouldn't have been possible without my two brave colleagues @pzfahad & @yashjournals.#FreePressAwards2021 pic.twitter.com/DVsJvR3TUD
— Bhat Burhan (@bhattburhan02) November 2, 2021