Journo Mirror
भारत

मॉब लिंचिंग: बिहार में पशु चोरी के आरोप में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने 50 वर्षीय मोहम्मद सिद्दीकी की पीट-पीट कर हत्या कर दी

हिंदुस्तान में मॉब लिंचिंग मामूली अपराध बन गया हैं जिसके कारण अक्सर मिडिया चैनलों और समाचार पत्रों से मॉब लिंचिंग खबरें गायब रहने लगीं हैं।

बिहार के अररिया ज़िले के फुलकहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में पशु चोरी के शक में ग्रामीणों ने 50 वर्षीय मोहम्मद सिद्दीकी की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी।

मोहम्मद सिद्दीकी की हत्या 100 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर की हैं. मोहम्मद सिद्दीकी की पहचान सुपौल निवासी के रूप में हुई।

शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आरोप हैं कि 8 दिसंबर को कुछ लोग पशु चोरी कर रहे थे. तभी किसी ने शोर मचाया जिसके बाद कथित तौर पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे लोग भाग खड़े हुए. लेकिन भीड़ ने चोरों का सदस्य बताते हुए मोहम्मद सिद्दीकी को पकड़ लिया तथा उसको बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला।

Related posts

Leave a Comment