मध्य प्रदेश नफ़रत का गढ़ बनता जा रहा हैं. आए दिन मुस्लिमों के प्रति नफ़रत के मामलों में वृद्धि देखी जा रहीं हैं।
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के गणेश तलाई इलाके में शौकत अली और सलीम बेग के घर पर कट्टरपंथी बंटी उपाध्याय ने हमला कर दिया तथा घर और ऑटो को आग के हवाले कर दिया।
बंटी उपाध्याय ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर मुस्लिम परिवार की बेरहमी से पिटाई की तथा उन्हें पलायन (मोहल्ला छोड़ने के लिए) मजबूर किया।
पत्रकार कासिफ काकवी के अनुसार “हरिद्वार हेट स्पीच का असर MP में दिखने लगा है. शौकत अली का घर और सलीम बेग का ऑटो मुहल्ले के बंटी उपाध्याय और उसके साथियों ने सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि वह मुस्लमान है. उन्हें पलायन की धमकी भी दी थी।
हरिद्वार हेट स्पीच का असर MP में दिखने लगा है।
खंडवा शहर के गणेश तलाई इलाके के शौकत अली का घर और सलीम बेग का ऑटो मुहल्ले के बंटी उपाध्याय और उसके साथियों ने सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि वह मुस्लमान है।
पहले उन्हें पलायन की धमकी भी दी थी, कोतवाली PS में FIR दर्ज़। @DGP_MP
1/4 pic.twitter.com/b80IjBhqpM
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 21, 2022
पीड़ित मुस्लिम परिवारों का कहना है कि वह बरसों से यहाँ रह रहे हैं लेकिन मुहल्ले के ही बंटी उपाध्याय और 4 अन्य ने पहले मुहल्ले के शौकत अली को पीटा, उन्हें अस्पातल में भर्ती करना पड़ा और परिवार ने डर से मुहल्ला छोड़ दिया. 2 दिन बाद जब वह लौटे तो आरोपियों ने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी उन्हें कहते थे कि इस मोहल्ले में कोई मुस्लिम नहीं होना।
कासिफ काकवी द्वारा फोन पर हुई बात चीत पर शौकत अली की पत्नी अकीला बी ने बताया कि उनके घर के साथ मुहल्ले में 2/3 और मुस्लिमों के घरों को जलाने की कोशिश की गई थी. कई लोग वहा से पलायन कर चुके है उनकी तरह और जो कही नहीं जा सकते वो काफ़ी डरे हुए हैं।
उन्होंने पुलिस पर इल्ज़ाम लगाया कि उनके कहने के बावजूद पुलिस ने FIR में यह नहीं लिखा कि “उनका घर मुस्लिम होने की वजह से जलाया गया और धाराएं भी मामूली लगाई हैं क्योंकी वो किसी संगठन से जुड़ा हैं, जिसका नाम नहीं पता है।
पीड़ित परिवार और मुस्लिम समाज के कुछ लोग एसपी खंडवा विवेक सिंह से मिले और पुलिस द्वारा किए जा रहे भेदभाव पूर्ण रवैया को लेकर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए यह कहा की “सबका साथ सबका विकास” वाली सरकार मुस्लिम का घर जलाने पर क्यों चुप है?
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने जनवरी 5 को परिवार के साथ मार पीट की और वह 2 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. कोतवाली थाना SHO बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय कुख्यात अपराधी है। उसने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी. दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है।
कोतवाली थाना SHO बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय कुख्यात अपराधी है। उसने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी।
दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। @PHQ_Editorial
2/4 pic.twitter.com/JRm6UykRTY
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 21, 2022
मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज़ कर ली हैं. लेकिन पुलिस मामले को बैलेंस करने की कोशिश कर रहीं हैं।
पत्रकार कासिफ काकवी का कहना हैं कि “हमारी MP पुलिस, UP Police से अच्छी स्क्रिप्ट लिखती है. #KhandwaMuslimAttack का मुद्दा जब गरमाने लगा तो उसे बैलेंस करने में लग गई. घटना के तुरंत बाद जब TI साफ बोलते दिख रहे हैं कि 2 मुस्लिम परिवारों को टारगेट किया। उसमें न मंदिर कहीं पर है, और ना ही हिंदू परिवार का जिक्र. परसों रात तक वो आदतन अपराधी था जिसने मुस्लिमों को टारगेट किया। अगले दिन हिंदू परिवार की कहानी आई, फिर दोपहर तक मंदिर के दान पत्र से चोरी की बता, रात होते होते तोड़ फोड़ में तब्दील हुई और फिर FIR. रिलीजियस पर्सीक्यूशन के मामले में इंसाफ़ देने के बजाए कैसे कवर अप किया जा रहा हैं।
हमारी MP पुलिस, UP Police से अच्छी स्क्रिप्ट लिखती है।#KhandwaMuslimAttack का मुद्दा जब गरमाने लगा तो उसे बैलेंस करने में लग गई।
घटना के तुरंत बाद जब TI साफ बोलते दिख रहे हैं कि 2 मुस्लिम परिवारों को टारगेट किया। उसमें न मंदिर कहीं पर है, और ना ही हिंदू परिवार का जिक्र।
1/2 pic.twitter.com/KL1jshbVMb
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 23, 2022