Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: मुस्लिम युवती के साथ हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने की अभद्रता, विरोध करने पर शहर काजी के साथ की हाथापाई

मध्य प्रदेश के देवास में शहर काजी और एक महिला के साथ अभद्रता और हाथापाई का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं, पुलीस ने इस मामले आरोपियों और शहर काजी दोनों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की हैं।

बीते गुरुवार को देवास ज़िले की सिल्वर पार्क कॉलोनी से गुजर रही एक मुस्लिम महिला को देखते ही हिंदुत्ववादी संगठन से जुड़े 6-7 लड़को ने भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए।

जिस महिला के साथ ये हरकत की गई, वे जूनियर काजी की परिचित थीं. सूचना मिलते ही ज़िले के शहर काजी अबुल कलाम और कुछ लोग मौका ए वारदात पर पहुंचकर इस घटना का विरोध करने लगें।

लेकिन हिंदुत्ववादी संगठन से जुड़े लड़के यहीं नहीं रुके उन्होंने शहर काजी के साथ भी बदसलूकी करते हुए गाली गलोच और हाथापाई की, जिसके बाद शहर काजी ने “राइट टू सेल्फ डिफेंस” का इस्तेमाल करते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर कर दी. जिसके बाद आरोपी भाग गए।

जब यह ख़बर शहर में फैली तो मुस्लिम समुदाय के लोग इंडस्ट्रियल थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

काफ़ी हंगामे के बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने 7 लड़कों के खिलाफ़ धारा 509, 506, 352, 294 और 34 IPC के तहत FIR दर्ज़ कर ली।

लेकिन मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ, अगले दिन शुक्रवार को स्थानीय भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों के साथ थाने का घेराव कर शहर काज़ी और उनके समर्थकों पर गोली चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज़ करने की मांग करने लगें।

जिसके बाद पुलिस ने 294 और 366 IPC के तहत शहर काजी समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज़ की लेकिन भीड़ इससे संतुष्ट नहीं हुई और शाम 6 बजे देवास शहर से गुजरने वाले हाईवे को जाम कर दिया।

Related posts

Leave a Comment