Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश:- पुलिस हिरासत में सोहेल खान की मौत,परिवार का आरोप पुलिस ने छोड़ने के लिए 50 लाख रू मांगे थे।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में 21 वर्षीय सोहेल खान की पुलिस हिरासत में मौत गयी। परिजनों का कहना है कि पुलिस वालों ने सोहेल को छोड़ने के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे।

सोहेल के भाई का कहना है कि हमारे पास नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से फोन आया तथा 50 लाख रूपये में मामला रफा-दफा करने की बात कही लेकिन हम लोग 50 लाख रुपये देने में असमर्थ थे इसलिए पुलिस ने मेरे भाई को पीट-पीटकर मार डाला।

सोहेल के भाई का कहना है कि सुबह पुलिस का हमारे पास फिर फोन आया तथा इस बार उन्होंने कहा कि आपका भाई सांस नही ले पाते रहा है जिसके कारण उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

सोहेल के भाई का कहना है कि मेरे भाई के शरीर पर चोट के भी निशान है पुलिस ने उसे बहुत मारा जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

सोहेल खान राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है पुलिस का कहना है कि सोहेल को हमने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था तथा उसको नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की हिरासत मे रखा गया था जहाँ की उसकी हालत बिगड़ गयी। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आला अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जाएंगी तथा भोपाल के 1 एसआई, 1 हेंड कांस्टेबल और 3 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment