उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की मॉब लिंचिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं आए दिन तथाकथित हिंदुत्व कट्टरपंथियों की भीड़ बेकसूर मुसलमानों को गाय एवं चोरी के शक में बेरहमी से पीटती हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चोरी के शक में तथाकथित हिंदुत्ववादियों की भीड़ ने आसिफ़ नामक मुस्लिम नौजवान को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा।
इस घटना की विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है तथा लिंचिंग करने वाले लोग साफ दिख रहे हैं। भीड़ में मौजूद लोगों का आरोप हैं कि आसिफ़ चोरी कर रहा था।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने घटना की विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “यूपी के अमरोहा में चोरी के शक में आसिफ नाम के शख्स को पेड़ से बांधकर पीटा गया। महोदय अमरोहा पुलिस कृप्या कानून को हाथ में लेने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।”
यूपी के अमरोहा में चोरी के शक में आसिफ नाम के शख्स को पेड़ से बांधकर पीटा गया। महोदय @amrohapolice कृप्या कानून को हाथ में लेने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। pic.twitter.com/MzH5ADhMe1
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) August 19, 2021
अमरोहा पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया हैं। अमरोहा पुलिस के अनुसार “थाना बछरायूं क्षेत्रान्तर्गत वायरल विडियो के सम्बंध में थाना बछरायूं पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
.@amrohapolice थाना बछरायूं क्षेत्रान्तर्गत वायरल विडियो के सम्बंध में थाना बछरायूं पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है ।#UPPolice pic.twitter.com/bbzVjYZazu
— Amroha Police (@amrohapolice) August 19, 2021
SP बस्ती ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है उनका कहना है कि “थाना दुबौलिया अंतर्गत घटित घटना से सम्बंधित SI अशोक चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जाँच CO द्वारा की जा रही है उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर जाकर घटना की सत्यता की जाँच एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
#BastiPolice थाना दुबौलिया अंतर्गत घटित घटना से सम्बंधित SI अशोक चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जाँच CO द्वारा की जा रही है। उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर जाकर घटना की सत्यता की जाँच एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में SP बस्ती द्वारा दी गई बाईट- pic.twitter.com/Vc5Vr20vNB
— BASTI POLICE (@bastipolice) August 19, 2021