Journo Mirror
भारत

UP चुनाव को लेकर राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने अखिलेश यादव को दी नसीहत, भाजपा को रोकना हैं तो समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ ले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया हैं. ऐसे में राष्ट्रीय उलमा काउंसिल भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी हैं।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा हैं कि अगर वोटों का बटवारा रोकना हैं तो समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करें।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रवक्ता तलहा आमिर रशदी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि “अगर अखिलेश यादव मुख्य विपक्षी दल होने के नाते सच मे भाजपा को रोकना चाहते हैं तो ये उनकी ज़िम्मेदारी है कि वोटों का बंटवारा होने से रोकें तथा समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लें।”

तलहा आमिर रशदी का कहना है कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान अब किसी भी दल की गुलामी नही करेगा. बल्कि भागिदारी करेगा।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय उलमा काउंसिल उत्तर प्रदेश की अनोखी ऐसी पार्टी हैं जो सबसे पहले यूपी के मुसलामानों के हक में आवाज़ बुलंद करती हैं।

Related posts

Leave a Comment