2014 में सत्ता परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी था जिसका भाजपा ने भरपूर फायदा उठा कर छात्रों एवं युवाओं से बढ़े-बढ़े वादे किए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं की वोट लेने के लिए उनसे हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज उनकी सरकार को 7 साल ही गए हैं और उनका यह वादा अभी तक अधूरा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा झूठा वादा करने के विरोध में आज देश भर के युवा और छात्र विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मना रहें हैं।
ट्विटर पर टॉप 4 ट्रेंड में से 3 राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के नाम से ही ट्रेंड कर रहें हैं। अब तक लाखों की तादाद में इस ट्रेंड पर ट्वीट हो चुके हैं।
कांग्रेस पार्टी भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मना रहीं हैं। कांग्रेस का कहना हैं कि “मोदी सरकार ने अपने मित्रो को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य व्यवसायों पर प्रहार किया है, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। मोदी सरकार की नीति ने बेरोजगारी बढ़ाकर युवाओं को आत्मनिर्भर कर दिया है।
मोदी सरकार ने अपने 'मितरों' को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य व्यवसायों पर प्रहार किया है, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है।
मोदी सरकार की नीति ने बेरोजगारी बढ़ाकर युवाओं को आत्मनिर्भर कर दिया है। #NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/qYXycgmzBY
— Congress (@INCIndia) September 17, 2021
निशा यादव नाम की एक ट्विटर यूज़र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा हैं कि “”करके हम MA , BA, B-TECH, DIPLOMA, पास। बन गया बेरोजगारी भत्ते का दास।। सरकार एजुकेशन देकर हमारा खाली किया पर्स। फिर मोबाइल थमा हाथ में बोली जॉब करो सर्च।।
"करके हम MA , BA, B-TECH, DIPLOMA, पास।" !
'बन गया #बेरोजगारी भत्ते का दास।।' !#सरकार एजुकेशन देकर हमारा खाली किया पर्स। !
फिर #मोबाइल थमा हाथ में #बोली जॉब करो सर्च।। !#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस#NationalUnemploymentDay17Sept#NationalUmemploymentDay— Dr Nisha Yadav (@Nishayadav158) September 17, 2021
पूर्व विधायक मुकेश शर्मा के अनुसार “भारत की बेरोजगारी का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है, तभी तो आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है। सबको बेरोजगार करने वाले मोदी जी को जन्मदिन की बधाई।
भारत की बेरोजगारी का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है, तभी तो आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस #NationalUnemploymentDay
मनाया जा रहा है!!
सबको बेरोजगार करने वाले मोदी जी को जन्मदिन की बधाई!!!— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) September 17, 2021