Journo Mirror
भारत

पुलिस सम्मेलन में प्रधानमंत्री के सामने अधिकारियों ने कहा- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल देश में कट्टरता बढ़ा रहे हैं

देश में बढ़ती कट्टरता की सच्चाई को अब पुलिस अधिकारी भी स्वीकार करने लगे हैं तथा इस कट्टरता का दोषी हिंदुत्ववादी संगठनों को भी ठहराया गया हैं।

दिल्ली में पिछले हफ़्ते हुए अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों ने देश में बढ़ती कट्टरता के लिए हिंदू संगठनों को भी दोषी ठहराया गया हैं।

20 से 22 जनवरी को हुए पुलिस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे।

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, बैठक में अधिकारियों की ओर से दिए गए दस्तावेज़ों के ज़रिए यह जानकारी निकलकर सामने आई है. यह जानकारी कुछ समय के लिए वेबसाइट पर मौजूद थीं लेकिन बुधवार को इसे वेबसाइट से हटा दिया गया।

एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा पेश किए गए पेपर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई हिंदुस्तवादी संगठनों को दोषी ठहराया गया हैं।

इस बैठक में पीएफ़आई, दावते-इस्लामी, तौहीद, केरला नदवातुल मुजाहिद्दीन को भी कट्टरपंथ के लिए दोषी ठहराया गया हैं।

Related posts

Leave a Comment