Journo Mirror
भारत

दिल्ली: भाजपा मुख्यालय में कोरोना विस्फोट, दर्जनों लोक संक्रमित पाए गए, कौन हैं जिम्मेदार?

राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुआ कोरोना विस्फोट. दर्जनों नेता और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कार्यालय की सुरक्षा संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मी एवं स्टाफ के अलावा कुछ नेताओं की भी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

आपको बता दें कि, भाजपा के कई नेता भी कोरोना संक्रमित हैं जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मुख्य रुप से शामिल हैं।

अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं कि यहां पर और भी लोग कोरोना संक्रमित निकल सकते हैं. तथा कुछ लोगों की अभी जांच रिपोर्ट भी आनी बाकी है।

आपको बता दें कि भाजपा मुख्यालय में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना विस्फोट होने पर भी इसको बंद नहीं किया हैं और न ही मिडिया में ख़बर चलाई जा रहीं हैं. जबकि तबलीग जमात का मरकज अभी तक बंद हैं।

क्या इस कोरोना विस्फोट के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा?, क्या उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं होंगी?, क्या केजरीवाल बीजेपी मुख्यालय के विरुद्ध एफआईआर करेंगे?

Related posts

Leave a Comment